अच्छे फिगर के लिए ब्रा पहनने से करें परहेज: वैज्ञानिक

अब तक यही कहा जाता रहा है कि परफेक्ट फिगर के लिए ब्रा पहनना बहुत जरूरी है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने बरसों से चली आ रही इस सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
Wearing a bra might be making your boobs saggier Wearing a bra might be making your boobs saggier

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

अब तक यही कहा जाता रहा है कि परफेक्ट फिगर के लिए ब्रा पहनना बहुत जरूरी है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने बरसों से चली आ रही इस सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि ब्रा नहीं पहनने वाली महिलाओं का फिगर अधिक अटरेक्टिव होता है बजाय उनके जो हर वक्त ब्रा पहने रहती हैं .

फ्रेंच स्टडी के मुताबिक, अगर कोई महिला ऐसा करती है तो वो साल में करीब 7 मिलीमीटर का लिफ्ट महसूस कर सकती है. जबकि नियम से ब्रा पहनने वाली महिलाओं के साथ ऐसा कुछ नहीं होता है.

Advertisement

स्टडी में कहा गया है कि ब्रा पहनने से ब्रेस्ट के सहायक ऊतकों का विकास रुक जाता है. इस वजह से ढीलापन आ जाता है, जबकि आम धारणा इससे बिल्कुल उलट है. सेंटर हॉस्पिटेलियर यूनिवर्सिटेयर द्वारा कराई गई इस स्टडी को जीन-डेनिस रॉयलन ने कंडक्ट किया था जोकि एक स्पोर्ट्स मेडिसीन स्पेशलिस्ट हैं.

उनका कहना है कि ब्रा पहनने का न तो कोई मेडिकल फायदा नजर आता है, न ही साइकोलॉजिकल फायदा. वे इस विषय पर 1997 से शोध कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए 18 से 35 उम्र के करीब 330 वॉलेंटियर्स को स्टडी किया है. ये स्टडी मुख्य रूप से इसी उम्र वर्ग की महिलाओं के लिए है. ऐसे में रॉयलन का कहना है कि वो सभी महिलाओं को तो ऐसा करने के लिए नहीं कह रहे.

उनका कहना है कि ब्रा पहनने से ब्रेस्ट तो चुस्त नहीं होते हैं लेकिन इतना जरूर है कि पब्ल‍िक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं को इससे दूसरे फायदे हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement