विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता अशोक सिंघल ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर ना बनना हिंदुओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को हिंदुओ का आदर करना चाहिए.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राम जन्मभूमि विवाद को अदालत से नहीं सुलझाया जा सकता. राम को नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राम मंदिर का मामला आस्था से जुड़ा है और राम हमारे दिल में बसे है. जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए.
सिंघल ने कहा कि कांग्रेस वोटबैंक की राजनीति करती है और वह देश को धोखा दे रही है.
उनका बयान कांग्रेस नेता दिग्विजय के बयान के बाद आया है. कांग्रेस महासचिव ने हिंदुत्व और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को चुनाव के वक्त भगवान राम की याद आती है.
दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हिंदुत्व और हिंदू ड्रामा दो अलग-अलग चीजें हैं. हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं भी भगवान राम को आदर्श मानता हूं लेकिन उनके नाम पर राजनीति होना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दोनों मिलकर राम मंदिर के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं.
आजतक वेब ब्यूरो