लश्कर, डी कंपनी से आतंक का खतराः सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है. अल कायदा, लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद, डी कंपनी और हक्कानी नेटवर्क जैसे संगठनों से आतंक का खतरा बना हुआ है.

Advertisement

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है. अल कायदा, लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद, डी कंपनी और हक्कानी नेटवर्क जैसे संगठनों से आतंक का खतरा बना हुआ है.

सुषमा ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से बातचीत के बाद कहा कि दोनों देश आतंकवाद से लड़ने को प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर हमले की कड़ी निंदा की.

Advertisement

चीन पर बात ही नहीं हुई
चीन के बारे में पूछे जाने पर केरी ने कहा कि चीन पर कोई बात ही नहीं हुई. यह भारत और अमेरिका की बात थी.

केरी बोले आईएस पर कार्रवाई जारी रखेंगे
केरी ने कहा कि अमेरिका इस्लामिक स्टेट और दूसरे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा. भारत और अमेरिका मिलकर आतंकवाद से लड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement