नीडो हत्याकांडः जंतर-मंतर पर पहुंचे केजरीवाल कहा- 'दोषियों को दिलाएंगे फांसी'

अरुणाचल प्रदेश के नीडो तानिया की हत्या के बाद जस्टिस की मांग करते हुए नॉर्थ ईस्ट के छात्र जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर पहुंचे और उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार दोषियों को फांसी सजा दिलाएगी.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST

अरुणाचल प्रदेश के नीडो तानिया की हत्या के बाद जस्टिस की मांग करते हुए नॉर्थ ईस्ट के छात्र जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर पहुंचे और उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार दोषियों को फांसी की सजा दिलाएगी.

केजरीवाल ने स्टेज पर माइक संभाला और कहा, 'नीडो की लड़ाई बस आपकी नहीं है बल्कि ये पूरे देश की है. पूरे देश से रेसिज्म खत्म होना चाहिए. मुझे धरने पर पहले दिन आना चाहिए था, लेकिन मैं नहीं आ पाया. इसके लिए माफी मांगता हूं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मामले में एफआईआर हत्या के दो दिन बाद दर्ज की गई. हमें इस घटना की जानकारी मीडिया के जरिए मिली और हमने इस पर कार्रवाई भी की.'

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, 'हमने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. हमसे कहा गया कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है तो मजिस्ट्रियल जांच की क्या जरूरत? हमने कहा कि पुलिस खुद इस मामले में दोषी है और निष्पक्षता से जांच नहीं कर सकेगी.'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे हम फांसी की सजा दिलाएंगे. दिल्ली में सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट ही नहीं साउथ के लोगों के साथ भी भेदभाव किया जाता है. हमें इसको बदलना होगा.'

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नॉर्थ ईस्ट के छात्रों के इस धरना प्रदर्शन में पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement