हम प्रोड्यूसर्स के पैसे की नहीं पीतेः ऋषि कपूर

ऋषि कपूर हमेशा से अपने स्टारी एटीट्यूड की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, और जब बात प्रोड्यूसर्स की आती है, तो वे बहुत ही प्रोफेशनलिज्म के साथ पेश आते हैं. इन दिनों वे अपनी फिल्म 'वेडिंग पुलाव' की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने अपने व्यवहार से फिल्म के प्रोड्यूसर शशि रंजन को हैरत में डाल दिया.

Advertisement
Rishi Kapoor Rishi Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

ऋषि कपूर हमेशा से अपने स्टारी एटीट्यूड की वजह से सुर्खियों में रहते हैं और जब बात प्रोड्यूसर्स की आती है तो वे बहुत ही प्रोफेशनलिज्म के साथ पेश आते हैं.

इन दिनों वे अपनी फिल्म 'वेडिंग पुलाव' की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने अपने व्यवहार से फिल्म के प्रोड्यूसर शशि रंजन को हैरत में डाल दिया. सूत्र बताते हैं कि हुआ यूं कि शूटिंग के बाद शाम को ऋषि कपूर  और शशि रंजन ड्रिंक्स के लिए बैठे थे और जब बारी पेमेंट की आई तो हमेशा की तरह प्रोड्यूसर होने के नाते शशि ने बिल चुकाने के लिए पहल की लेकिन ऋषि कपूर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.

Advertisement

शशि बताते हैं, 'शूटिंग के बाद हमने शाम को ड्रिंक्स लेने का फैसला किया. प्रोड्यूसर होने की वजह से मैंने पैसे देने की पहल की तो उन्हें यह ठीक नहीं लगा. वे बोले 'हम कपूर खानदान के लोग प्रोड्यूसर्स के पैसों की स्कॉच नहीं पीते हैं. हम अपने पैसों की ही पीते हैं. मैं प्रोड्यूसर हूं और मेरे लिए यह एकदम नई बात है क्योंकि सब चीज का भुगतान करना तो मेरा ही काम है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement