सुभाष चंद्र बोस की जासूसी मामले पर दिग्विजय सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को कटघरे में खड़ा कर दिया है. शनिवार को ट्विटर पर उन्होंने सवाल उठाए कि अगर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सुभाष चंद्र बोस की जासूसी करवाई, तो क्या उस दौरान गृह मंत्री रहे सरदार पटेल को इसकी जानकारी थी?
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया-
दरअसल, IB के दस्तावेजों के हवाले से इंडिया टुडे ने ये खुलासा किया था कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने करीब दो दशकों तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदारों की जासूसी करवाई थी. गुप्त सूची से हाल ही में हटाई गईं इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की दो फाइलों से यह खुलासा हुआ है. फाइलों से पता चला है कि 1948 से 1968 के बीच सुभाष चंद्र बोस के परिवार पर अभूतपूर्व निगरानी रखी गई थी. इन 20 साल में से 16 साल तक नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे और आईबी उन्हीं के अंतर्गत काम करती थी.
aajtak.in