कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया है. जगह-जगह लगे लॉकडाउन ने तो स्थिति और ज्यादा खराब की है. कई लोग बेरोजगार हो गए हैं तो कई ऐसे भी हैं जो कुछ छोटा-मोटा काम कर परिवार का पेट पालने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल है.
पेट पालने के लिए सड़क पर बुजुर्ग महिला कर रही करतब
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला सड़कों पर करतब दिखा रही है. वे बैंबू स्टिक के जरिए ऐसे-ऐसे स्टंट कर रही है कि हर कोई हैरान रह गया है. वो पैसों के लिए इस उम्र में भी ये सब करने को मजबूर है. लेकिन महिला की लगन, मेहतन देख हर कोई उन पर गर्व महसूस कर रहा है. सभी जगह महिला की हिम्मत और टैलेंट की तारीफ की जा रही है. हर कोई सोशल मीडिया पर महिला को वॉरियर आजी मां कहकर संबोधित कर रहा है.
मदद करेंगे रितेश देशमुख
अब इन आजी मां को एक्टर रितेश देशमुख के रूप में अपना एक और फैन मिल गया है. रितेश ने सोशल मीडिया पर ना सिर्फ इस बुजुर्ग महिला की तारीफ की है, बल्कि उनकी मदद को भी आगे आए हैं. रितेश ने सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो शेयर कर उनके बारे में जानकारी मांगी. एक्टर अपने काम में सफल भी रहे. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी टीम ने इस महिला से संपर्क साध लिया है. अब वे किस रूप में उनकी मदद करते हैं ये देखने वाली बात होगी.
सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी को सहलाते दिखे उनके पिता, बहन श्वेता ने शेयर की फोटो
वैसे रितेश के अलावा सोशल मीडिया पर और भी कई ऐसे लोग हैं जो आजी मां के टैलेंट पर फिदा हो गए हैं. उनकी तारीफ में कसीदें पढ़े जा रहे हैं और उन से प्रेरणा लेने की बात कही जा रही है. फैन्स रितेश देशमुख की भी तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने आगे आकर इस महिला की मदद करने की पेशकश की है.
aajtak.in