उत्तराखंड के रूड़की में एक अस्पताल के वॉर्ड बॉय की दिल दहला देने वाली करतूत कैमरे में कैद हो गई. तीन दिन के एक नवजात ने देर रात वॉर्ड बॉय की नींद में खलल डाला तो आरोपी ने गुस्से में आकर मासूम का पैर तोड़ दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूड़की के रहने वाले वर्णिक नाम के शख्स की पत्नी ने एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे की हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टरों ने बच्चे को आईसीयू में एडमिट कर दिया. रात के वक्त आईसीयू में एक वॉर्ड बॉय की ड्यूटी लगाई गई थी.
देर रात बच्चा अचानक रोने लगा. बच्चे के रोने की वजह से वॉर्ड बॉय की नींद खुल गई. वॉर्ड बॉय ने पहली बार उसे किसी तरह सुला दिया. लेकिन थोड़ी देर बाद बच्चा फिर रोने लगा. नींद में खलल पड़ती देख गुस्से में आकर वॉर्ड बॉय ने मासूम का पैर मरोड़ दिया. पैर टूटने के बाद बच्चा दर्द से बेतहाशा रोने लगा.
आरोपी वॉर्ड बॉय ने फौरन डॉक्टरों को बच्चे के रोने की सूचना दी. डॉक्टर भी माजरा समझ नहीं पाए. जिसके बाद डॉक्टरों ने मासूम के परिजनों से उसे फौरन देहरादून अस्पताल ले जाने की सलाह दी. देहरादून अस्पताल में उन्हें मासूम के पैर की हड्डी टूटने के बारे में पता चला. बच्चे के पिता ने रूड़की स्थित अस्पताल से इसकी शिकायत की.
अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित पिता की बात सुनने के बजाय उन्हें अस्पताल से बाहर निकाल दिया. पीड़ित पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो सारा सच बाहर आ गया. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी वॉर्ड बॉय बच्चे का पैर तोड़ते हुए नजर आ रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राहुल सिंह