बॉक्स ऑफिस: 300 cr की ओर बढ़ रही ऋतिक रोशन की वॉर, 13वें दिन कमाए इतने करोड़

दमदार एक्शन और स्टंट सीन्स से भरपूर फिल्म वॉर दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मूवी ने आसानी से 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
वॉर का पोस्टर वॉर का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

दमदार एक्शन और स्टंट सीन्स से भरपूर फिल्म वॉर दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. हालांकि सेकंड वीक में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है. लेकिन ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मूवी ने आसानी से 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने 13वें दिन की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- वॉर की कमाई वीकडेज में घट रही है. फिल्म ने 275 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब अगला टारगेट 300 करोड़ है. वॉर ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवार को 11.20 करोड़, रविवार को 13.20 करोड़, सोमवार को 4.40 करोड़ कमाए. फिल्म के हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 264.40 करोड़ हो गया है. तमिल, तेलुगू का कलेक्शन मिलाकर वॉर की भारत में कुल कमाई 276.40 करोड़ हो गई है.

Advertisement

वॉर इंटरनेशनल मार्केट में भी धुआंधार कमाई कर रही है. वॉर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 11वीं हिंदी फिल्म है. यशराज बैनर तले बनी वॉर फिल्म टाइगर जिंदा है, सुल्तान, धूम 3 के बाद इस प्रोडक्शन हाउस की चौथी हाईएस्ट ग्रोसर मूवी है.

ये रिश्ता... फेम मोहिना की शादी, घूंघट ओढ़े दुल्हन के लुक में लगीं रॉयल

वॉर के आगे पस्त प्रियंका चोपड़ा की द स्काई इज पिंक

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इ पिंक से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. सिनेमाघरों में पहले से मौजूद वॉर ने प्रियंका की फिल्म को कड़ी टक्कर दी है. प्रियंका की फिल्म को दर्शक मिलने मुश्किल हो गए हैं. वहीं दूसरे हफ्ते भी वॉर को देखने के लिए लोगों की भीड़ थियेटर्स में उमड़ रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement