उंगलियों की सूजन कम करने के काम आएंगी रसोई में रखीं ये चीजें

सर्दियों में अक्सर उंगलियों में सूजन आ जाती है. ऐसे में, रसोई में पड़ी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं...

Advertisement
हाथों की देखभाल हाथों की देखभाल

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

सर्दियां आते ही अगर आपकी उंगलियों में भी सूजन आ जाती है तो इसके लिए दवाएं खाने की जरूरत नहीं है. रसोई में रखी कुछ चीजें ही इसके लिए काफी हैं.

जानें, किन चीजों से हो सकती है उंगलियों की सूजन कम...

सरसों में होते हैं औषधीय गुण
किचन में रखा सरसों तेल, सिर्फ खाने का जायका ही नहीं बढ़ाता. बल्क‍ि इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. सरसों के तेल में सेंधा नमक या काली मिर्च डालकर गर्म कर लें और रात में उंगलियों पर लगा लें. इसे लगाने के बाद मोजे या दस्ताने जरूर पहन लें. सुबह तक उंगलियों की सूजन कम हो जाएगी.

Advertisement

सर्दियों में बेबी सॉफ्ट त्वचा के लिए अपनाएं ये टिप्स

प्याज भी हैं कारगर
सब्ज‍ियों में प्याज का तो आपने खूब इस्तेमाल किया होगा. पर क्या आपको मालूम है कि प्याज त्वचा, बालों और जोड़ों के लिए भी फायदेमंद है. दरअसल, प्याज में एंटी-बायोटिक और एंटी-सेप्ट‍िक तत्व पाए जाते हैं, जो खुजली, सूजन, बालों के झड़ने और जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं.

अगर हाथ रूखे हो जाएं तो ये बेहतरीन उपाय अाजमाएं

नींबू का रस लगाने से फायदा होगा
प्याज की तरह नींबू भी सूजन कम करने में प्रभावी है. हाथ या पैरों की उंगलियों में सूजन होने पर नींबू का रस लगा सकते हैं. इससे राहत मिलती है.

अगर कटे-फटे हैं आपके पैर तो इनकी देखभाल का यह है अचूक उपाय

हल्दी और जैतून का तेल लगाएं
उंगलियों में सूजन होने पर जैतून के तेल में हल्दी मिलाकर गर्म कर के लगाएं. इससे राहत मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement