वैश्व‍िक बाजार में भूचाल से बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 400 अंक टूटा

इससे पहले वॉल स्ट्रीट में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. नैस्डैक 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसमें 18 अगस्त, 2011 के बाद एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट रही. वहीं, डाउ जोन्स की बात करें तो यह भी 2.41 फीसदी नीचे आया. एसएंडपी भी 3.09 फीसदी धड़ाम हुआ है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo)

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है. फिलहाल (10.51AM) सेंसेक्स 444.19 अंक नीचे आ गया है.

इस गिरावट के साथ यह 33,591.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी गिरावट 100 अंकों से ज्यादा हो गई है. निफ्टी-50 130.80 की गिरावट के साथ  10,096.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार ने भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. गुरुवार को वैश्व‍िक बाजार में आए भूचाल से सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ खुला है. वहीं, निफ्टी भी 90 अंक टूटकर खुला है.

अमेरिकी शेयर बाजार में अगस्त, 2011 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है. वैश्व‍िक स्तर पर मची इस उथल-पुथल की वजह से बाजार ने बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है.

गुरुवार को सेंसेक्स 255.36  अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला है. इस गिरावट के साथ यह 33,778.60 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा है. दूसरी तरफ, निफ्टी भी धड़ाम हुआ है.

निफ्टी ने गुरुवार को कारोबार की शुरुआत 91.70  अंकों की गिरावट के साथ 10,133.05 के स्तर पर की है. शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, विप्रो और बीपीसीएल के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 

Advertisement

एश‍ियाई बाजार भी नीचे

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन एश‍ियाई  बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी शेयर बाजार में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट का असर यहां भी पड़ा है.

वैश्व‍िक बाजार में मची इस हलचल की वजह से जापान का निक्केई 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है. ऑस्ट्रेलियाई बाजार में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. टोक्यो टोप‍िक्स इंडेक्स भी 3 फीसदी धड़ाम हुआ है.

अमेरिकी बाजार धड़ाम

इससे पहले वॉल स्ट्रीट में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. नैस्डैक 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसमें 18 अगस्त, 2011 के बाद एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट रही. वहीं, डाउ जोन्स की बात करें तो यह भी 2.41 फीसदी नीचे आया. एसएंडपी भी 3.09 फीसदी धड़ाम हुआ है.

अमेरिकी बाजार में मची इस हलचल का असर एश‍ियाई बाजार पर भी देखने को मिला है. इसकी वजह से ही भारतीय शेयर बाजार ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement