कैसा है आपका व्यक्तित्व? बताएगा आपके चलने का तरीका...

जानें- आपके चलने का तरीका आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहता है...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

अधिकतर लोगों को लगता है कि किसी भी व्यक्ति के ड्रेसिंग सेंस और बात करने के तरीके से ही उनके स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. वहीं आपको बता दें, व्यक्ति के चलने का स्टाइल भी उनके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ दर्शाता है. आइए जानते हैं आपके चलने का स्टाइल आपके बारे में क्या कहता है....

जल्दी चलना

Advertisement

अगर कोई व्यक्ति जल्दी-जल्दी चलता है तो इससे अंदाजा लगाया जाता है कि उस व्यक्ति को कहीं जल्दी पहुंचना है. लेकिन आमतौर पर जिन लोगों को जल्दी-जल्दी चलने की आदत होती है, वे लोग बेहद एनर्जेटिक होते हैं. जल्दी चलने वाले लोगों में कॉन्फिडेंट भरपूर होता है. ये लोग बेहद साहसी होते हैं. दूसरे लोगों से उम्मीद करते हैं कि वो भी उनके साथ जल्दी-जल्दी ही चलें.

ब्रेकफास्ट न करने से शरीर को होते हैं ये 5 बड़े नुकसान

धीरे-धीरे चलना

जिन लोगों को जीवन में कोई चिंता नहीं होती है वे लोग धीरे-धीरे चलते हैं. ये लोग स्वभाव से बहुत शांत होते हैं.

पैर घसीटकर चलना

जो लोग जमीन पर पैर घसीटकर चलते हैं उन लोगों को जल्दी गुस्सा आ जाता है. ये लोग स्वाभाव से बेहद उत्साहित रहते हैं और किसी भी बात से जल्दी निराश हो जाते हैं.

Advertisement

चुपचाप चलना

जो लोग डरते-डरते चुपचाप चलते हैं, ये लोग स्वभाव से काफी शर्मीले होते हैं. इन लोगों में आत्म-सम्मान की कमी होती है. कॉन्फिडेंट दिखने के लिए चुपचाप चलने वालों को अक्सर तेज चलने की सलाह दी जाती है.

सेहत- चलने के तरीके से सिर्फ व्यक्तित्व और स्वभाव का ही पता नहीं लगता है, बल्कि आपके चलने का अंदाज आपकी सेहत के बारे में भी कई राज खोलता है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement