वोटरों का गुस्सा: बिजली नहीं तो ट्रांसफॉर्मर पर लिख दिया NOTA

बिहार में विधासनभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को जहां एक ओर तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू है, वहीं राज्य के वैशाली जिले के दिलावरपुर में बिजली नहीं होने के कारण लोगों का गुस्सा एक अनूठे अंदाज में सामने आया है. यहां स्थानीय लोगों ने ट्रांसफॉर्मर पर बोर्ड लगाकर वोटरों से NOTA बटन दबाने की अपील की है.

Advertisement
दिलावरपुर में ट्रांसफरमर पर लगा बोर्ड दिलावरपुर में ट्रांसफरमर पर लगा बोर्ड

स्‍वपनल सोनल

  • पटना,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

बिहार में विधासनभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को जहां एक ओर तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू है, वहीं राज्य के वैशाली जिले के दिलावरपुर में बिजली नहीं होने के कारण लोगों का गुस्सा एक अनूठे अंदाज में सामने आया है. यहां स्थानीय लोगों ने ट्रांसफॉर्मर पर बोर्ड लगाकर वोटरों से NOTA बटन दबाने की अपील की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आजादी के छह दशक बाद भी उनके गांव में बिजली की समुचित व्यवस्था नहीं है. ट्रांसफर्मर और तार तो लगाए गए हैं, लेकिन बिजली नहीं आती. ऐसे में गांव के लोगों ने तय किया है कि वो इस बार चुनाव में किसी भी दल या नेता को वोट नहीं देंगे.

Advertisement

इसके तहत गांव वासियों की ओर से बोर्ड लगाकर मतदाताओं से अपील की गई है कि वो इस बार ईवीएम में NOTA बटन दबाएं. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इस बार बिहार के वोटरों को ईवीएम में NOTA का अधि‍कार दिया है. इसके तहत अगर मतदाताओं को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो वह नोटा का बटन दबा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement