वोडाफोन की 4जी सर्विस साल के अंत तक होगी शुरू

वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि वह चौथी पीढी की (4जी) मोबाइल दूरसंचार सेवाएं 2015 के अंत में शुरू करेगी.

Advertisement
जल्द मिलेगी vodafone की 4G सर्विस जल्द मिलेगी vodafone की 4G सर्विस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि वह चौथी पीढी की (4जी) मोबाइल दूरसंचार सेवाएं 2015 के अंत में शुरू करेगी. बाजार की नंबर एक कंपनी एयरटेल 4जी सेवा की शुरुआत कर चुकी है और निजी क्षेत्र की कंपनी रिलायंस जियो अपनी 4जी सेवा शुरू करने की तैयारी में है.

वोडाफोन ने एक बयान में कहा कि पहले चरण में वह मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और कोच्चि में 4जी नेटवर्क पेश करेगी. इसके अलावा कंपनी सात सर्किलों में 3जी सेवा शुरू करेगी और 16 सर्किलों में 3जी सेवा नेटवर्क का विस्तार करेगी . इन सात सर्किलों में असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश पश्चिम, राजस्थान, कर्नाटक, केरल और ओडिशा शामिल होंगे.

Advertisement

वोडाफोन ने कहा है, 4जी सेवाओं का परीक्षण सफलता पूर्वक शुरू कर दिया गया है. अपना यह नेटवर्क बिछाने के लिए वोडाफोन इंडिया ने विश्व की प्रमुख प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचा सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ भागीदारी की है. इससे पहले भारती ने 6 अगस्त को घोषणा की कि वह आने वाले सप्ताहों में 300 शहरों में अपनी 46 सेवा शुरू करेगी. वोडाफोन 18 देशों में 4जी सेवा शुरू कर चुकी है. भारत में कंपनी के 1,31,000 से अधिक टावर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement