दिल्लीः केजरीवाल और सिसोदिया को भी मिला था पाकिस्तानी जलसे का न्योता

खबर है कि दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान उच्चायोग के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी न्योता मिला था. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल और सिसोदिया को पाक उच्चायोग की तरफ से इस जलसे का न्योता भेजा गया था, लेकिन दोनों नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल न होना ही बेहतर समझा.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 4:23 AM IST

खबर है कि दिल्ली में आयोजित पाकिस्तान उच्चायोग के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी न्योता मिला था. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल और सिसोदिया को पाक उच्चायोग की तरफ से इस जलसे का न्योता भेजा गया था, लेकिन दोनों नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल न होना ही बेहतर समझा.

Advertisement

पाकिस्तानी उच्चायोग के इस कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने शिरकत की. उनके साथ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, जहीर अब्बास, अहमद बुखारी के साथ अन्य देशों के डिप्लोमेट्स भी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं.

गौरतलब है कि हुर्रियत नेताओं के इस कार्यक्रम में भाग लेने और पाकिस्तानी उच्चायुक्त से बातचीत के बाद कश्मीर मसला एक बार फिर से जिंदा हो गया है. हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तानी दूतावास की ओर से कार्यक्रम के लिए न्यौता भेजा गया था और गिलानी से लेकर मीरवाइज फारुक तक सभी कार्यक्रम में शिरकत करने पाक उच्चायोग पहुंचे हैं.

उच्चायोग पहुंचे डिप्लोमेट्स और नेताओं का स्वागत पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement