टीवी सीरियल मधुबाला में नजर आए विवियन अब दिखें 'झलक दिखला जा' में

टीवी सीरियल 'मधुबाला एक इश्क एक जूनून' से पॉपुलर हुए एक्टर विवियन डीसेना अब डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आएंगे.

Advertisement
Vivian Dsena Vivian Dsena

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

टीवी सीरियल 'मधुबाला एक इश्क एक जूनून' से पॉपुलर हुए एक्टर विवियन डीसेना अब डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आएंगे.

विवियन लगभग एक साल के ब्रेक के बाद किसी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. अंग्रेजी अखबार बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, विवियन को पिछले साल भी इस शो में लेने की चर्चा रही लेकिन वह इस शो का हिस्सा नहीं बन पाए. इस साल के महंगे प्रतियोगियों में से अखबार को दिए गए इंटरव्यू में विवियन ने कहा ' झलक के लिए मैं अभी कोई कमेंट नहीं कर सकता. कई फिक्शन शो के ऑफर मुझे आ रहे हैं लेकिन कोई भी स्क्रिप्ट उत्साहित नहीं कर पा रही है. अभी लगभग 10 महीनों से मैं रिलैक्स मूड में हूं अभी कोई जल्दी नहीं है, मैं परफॉर्मेंस के आधार पर लिखे हुए रोल के साथ ही वापस आऊंगा.'

Advertisement

इस साल 'झलक दिखला जा' होस्ट करेंगे मनीष पॉल और प्रीतम सिंह. इस शो में कंटेस्टेंट के तौर राधिका मदान, दीपिका सैमसन, सनाया ईरानी, कविता कौशिक, आशीष चौधरी, शमिता शेट्टी और कई कलाकार हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement