विवान शाह अब फिल्‍म में बनेंगे डॉन

मशहूर एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह के छोटे बेटे विवान शाह जो कि हाल ही में फिल्‍म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आए थे, अब वह एक डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Vivaan shah Vivaan shah

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

मशहूर एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह के छोटे बेटे विवान शाह जो कि हाल ही में फिल्‍म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आए थे, अब वह एक डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं.

विवान 'Ganglords of 1985' नाम की फिल्‍म में डॉन का रोल कर रहे हैं. व‍िवान ने हाल ही में अपनी इस डॉन लुक की तस्‍वीरों को इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. फिल्‍म 'Ganglords of 1985'  को डायरेक्टर रॉकी खन्ना डायरेक्‍ट कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म में वि‍वान के अलावा सिंगर-एक्ट्रेस मोनिका डोगरा भी नजर आएंगी. मोनिका इससे पहले आमिर खान के साथ फिल्‍म 'धोबी घाट' में नजर आईं थी. इसके अलावा फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्‍म की कहानी मुंबई में पनप रहे ड्रग्‍स ट्रैफ‍िकिंग के धंधे को रोकने पर बेस्‍ड है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement