गैस लीक: किसकी लापरवाही? मानवाधिकार आयोग का केंद्र-राज्य सरकार को नोटिस

मानवाधिकार आयोग ने गुरुवार को केंद्र और राज्य सरकार को विशाखापट्टनम गैस लीक मामले में नोटिस भेजा है. गैस लीक होने से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
गैस लीक होने की घटना से हड़कंप (फोटो-पीटीआई) गैस लीक होने की घटना से हड़कंप (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

  • गैस लीक मामले में NHRC का नोटिस
  • केंद्र और राज्य सरकार को भेजा नोटिस

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुए गैस लीक के हादसे ने हर किसी के दिल को दहला दिया है. अबतक इस हादसे में दस लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस लीक जैसा हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है, इस बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजा गया है.

Advertisement

मानवाधिकार आयोग की तरफ से दोनों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. बता दें कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी में गुरुवार तड़के ढाई बजे गैस लीक हुई थी, जिसके बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है.

गैस लीकेज से जुड़ी लाइव कवरेज पढ़ें...

यहां अबतक 10 लोगों की मौत हुई है तो वहीं सैकड़ों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैक्ट्री के आसपास के तीन किमी. के इलाके को खाली करवाया गया है, करीब 3000 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.

मुख्यमंत्री जगन रेड्डी भी विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल पहुंचे हैं और घायलों से मुलाकात कर रहे हैं. गैस लीक की घटना के बाद लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन जैसी दिक्कतें हो रही थीं.

विशाखापट्टनम: गैस लीक का भयावह मंजर, सड़क पर ही गिरने लगे लोग

Advertisement

क्या कहती है शुरुआती जांच रिपोर्ट?

गैस लीक मामले की अभी पूरी जांच की जानी तो बाकी है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में जो सामने आया है उससे पता चला है कि एक वॉल्व की खराबी की वजह से गैस लीक होना शुरू हुई थी. पता चला है कि वॉल्व का नियंत्रण ठीक तरीके से नहीं हो पाया था, जिसकी वजह से गैस लीक हुई.

वहीं, कंपनी की ओर से अपने बयान में कहा गया है कि गैस रिसाव की स्थिति अब नियंत्रण में है और पीड़ितों को शीघ्र उपचार प्रदान करने के सभी तरीके अपनाए जा रहे हैं. कंपनी की ओर से भी स्वतंत्र जांच का भरोसा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement