भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा शनिवार को 38 साल के हो गए है और विश्व भर में क्रिकेट के दिग्गजों से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है. वीरेंद्र सहवाग ने इस अवसर पर अपने साथी 'नेहराजी' को अपने ही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.
वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट करके कहा कि, नेहराजी को जन्मदिन और वर्ल्ड डांस डे मुबारक हो, हैप्पी अप्रैल वाला बर्थडे नेहराजी. आपके साथ शानदार यादें रही. साथ ही वीरू ने उन्हें क्रिकेट का भीष्म पितामह भी कहा है.
गौरतलब है कि आशीष नेहरा अब भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है और टीम इंडिया के लिए टी 20 मैच खेलते है. नेहरा टीम इंडिया में इस समय सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली से वो 10 साल बड़े है.
38 वर्षीय आशीष नेहरा ने मौजूदा आईपीएल सीजन के पांच मैचों में आठ विकेट लिए हैं साथ ही जून में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी के लिए तैयार है.
केशवानंद धर दुबे