टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने धारावाहिक रामायण में अगंद के पैर जमाने वाले सीन की तस्वीर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट किया है.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर बताया कि कैसे अंगद से उन्होंने अपनी बैटिंग के लिए प्रेरणा ली. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तो मैंने यहां से अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली थी. पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है... अंगद जी रॉक्स.'
सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग के इस मजेदार ट्वीट के बाद फैंस ने भी जमकर मजे लेने शुरू कर दिए. कुछ फैंस वीरू की तारीफ कर रहे थे तो कुछ उनके मजे ले रहे थे.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. लोग अपने घर पर हैं, ऐसे में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन ने अपने पुराने धारावाहिकों के दोबारा प्रसारण किए. इसमें 80 के दशक में प्रसारित होने वाला रामायण भी है.
रविवार को रामायण के एपिसोड में दिखाया गया था कि अंगद युद्ध से पहले आखिरी बार राम के दूत बनकर रावण को समझाने जाते हैं. रावण के दरबार में सभी अंगद का पैर हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हो पाता.
'मुल्तान के सुल्तान' कहे जाने वाले सहवाग ने अपने जमाने में क्रिकेट पिच पर बल्ले से गेंदबाजों की खूब खबर ली... दनादन निकलते स्ट्रोक्स के जरिये उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया. और अब 'लॉकडाउन' के दिनों में भी वह अपने फैंस का ख्याल रख रहे हैं. जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. सभी अपने घरों में 'कैद' हैं.
aajtak.in