मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के निर्णायक टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा पर पूरा भरोसा जताया है. वे जडेजा का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में अपनी अपनी फिरकी से 9 विकेट झटकने वाले जडेजा को उन्होंने 'बोलिंग मशीन' बताया है.
विराट ने मंगलवार को ट्वीट कर अपने फैंस के बीच जडेजा का नए अंदाज में परिचय कराते हुए पोस्ट किया, 'आखिरी मुकाबले के लिए बोलिंग मशीन के साथ धर्मशाला की उड़ान भर रहा हूं. ' गौरतलब है कि धर्मशाला भारत का 27वां टेस्ट केंद्र बनने जा रहा है, जहां 25 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच खेला जाएगा.
Off to Dharamshala for the last one. With the bowling machine ✌️😎🛫 @imjadeja pic.twitter.com/OAG8Kgh57B
...इसलिए बोलिंग मशीन
मंगलवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टेस्ट गेंदबाजों में नंबर वन बन चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने सर्वाधिक 21 विकेट झटके हैं.
ICC रैंकिंग: अश्विन को पछाड़ कर जडेजा बने नंबर वन गेंदबाज
जडेजा की करिश्माई गेंदबाजी के आगे उड़े 12 कंगारू, जानिए कैसे?
विश्व मोहन मिश्र