विराट ने डाली नए चश्मे की फोटो, फैन बोले- IPL में अपनी टीम पर ध्यान दो

कुछ ऐसे प्रशंसक हैं, जिन्हें कप्तान कोहली की यह मस्ती अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उलटे विराट को IPL पर ध्यान देनी की नसीहत दे डाली.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2018 में अब तक का सफर निराशाजनक रहा है, लेकिन कप्तान विराट कोहली इन सबसे इतर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

हाल ही में विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नए चश्मे में नजर आ रहे हैं.  अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि 'इस चश्मे से बहुत प्यार है.'

Advertisement

विराट कोहली ने जैसे ही यह तस्वीर अपलोड की, फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं.  कुछ फैंस को कोहली की फोटो पसंद आई और उन्होंने इस पर पॉजिटिव रिएक्शन दिए.  

लेकिन कुछ ऐसे भी प्रशंसक थे, जिन्हें कप्तान कोहली की यह मस्ती अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उलटे विराट को IPL पर ध्यान देनी की नसीहत दे डाली. एक यूजर ने कोहली की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, कि रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल की बॉटम 4 टीमों में से एक है, तो कृपया आप आईपीएल पर ध्यान दें.

एक अन्य फैन ने कोहली से कहा कि 'इस चश्मे को आप अगले आरसीबी के मैच में पहने धोनी साफ दिखेगा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कि 'चश्मा बाद में लगाएं पहले आरसीबी को आईपीएल कप दिलाएं.'

Advertisement

आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में हाल झेली है,  जबकि सिर्फ 2 मुकाबलों में ही उसे जीत मिली है.  

विराट कोहली की आरसीबी पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. बेंगलुरु ने पिछला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 6 विकेट से जीता था, उससे पहले उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली थी. आरसीबी पर दबाव है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली साल 2016 जैसे कामयाबी दोहरा सकते हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement