कप्तानी और बल्लेबाजी को अलग-अलग रखता हूं: विराट कोहली

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि श्रीलंका के मुश्किल दौरे पर कप्तानी उनके लिए अतिरिक्त दबाव नहीं होगी और वह अगले हफ्ते से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

aajtak.in

  • कोलंबो,
  • 05 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि श्रीलंका के मुश्किल दौरे पर कप्तानी उनके लिए अतिरिक्त दबाव नहीं होगी और वह अगले हफ्ते से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज में अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे.

बुधवार सुबह श्रीलंका पहुंचने के बाद कोहली ने कहा, 'कप्तानी और बल्लेबाजी दो पहलू हैं जिन्हें मैं एक साथ मिलाने का प्रयास नहीं करता. मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ बदलने की जरूरत है.' पहली बार पूर्ण टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे 26 साल के कोहली ने कहा कि यह प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी क्योंकि अभी भारत और श्रीलंका दोनों पुनर्गठन के दौर से गुजर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इस लिहाज से यह काफी प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी कि दोनों टीमों के पास युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.' पूर्व कप्तान कुमार संगकारा गाले में दूसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और कोहली ने कहा कि यह श्रीलंका के सामने बड़ी चुनौती होगी.

भारत ने 1993 से श्रीलंका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है लेकिन कोहली ने कहा कि वह इस रिकॉर्ड पर कोई ध्यान नहीं दे रहे और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं यहां पहली वनडे सीरीज खेलने आया था तो मुझे बताया गया था कि भारत ने 25 साल से यहां वनडे सीरीज नहीं जीती है. मैंने तब कोई दबाव नहीं लिया. हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं और हर सीरीज हमारे लिए हमारी उस योजना का हिस्सा है जो हम अगले पांच से छह साल के लिए तैयार करना चाहते हैं.'

Advertisement

इससे पहले श्रीलंका को हाल में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीनों फॉरमैट में हार का सामना करना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement