VIDEO: क्या कोहली को आउट देने में हो गई अंपायरों से गलती? भड़के फैंस

हैंड्सकॉम्ब ने कैच लेने के बाद जश्न मनाया लेकिन ये साफ नहीं था कि कोहली का कैच सही तरीके से लिया गया है या नहीं. कोहली को आउट देने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं और फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं.

Advertisement
विराट कोहली के आउट होने पर विवाद विराट कोहली के आउट होने पर विवाद

aajtak.in

  • पर्थ,
  • 16 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कैचआउट के फैसले पर जमकर विवाद हो रहा है. कोहली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे और शतक बनाने के बाद वह और आक्रामक होकर खेल रहे थे, इसी बीच अंपायर ने उन्हें कैच आउट करार दे दिया. लेकिन जल्द ही फैंस अंपायरों के इस निर्णय पर गुस्सा करने लगे.

Advertisement

दरअसल, भारत की पहली पारी के दौरान पैट कमिंस 93वां ओवर डाल रहे थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और दूसरी स्लिप में खड़े हैंड्सकॉम्ब के पास पहुंच गया. हैंड्सकॉम्ब ने कैच लेने के बाद जश्न मनाया लेकिन ये साफ नहीं था कि कोहली का कैच सही तरीके से लिया गया है या नहीं.

मैदानी अंपायरों ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा कर दिया. रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया. अब सवाल उठ रहे हैं कि रीप्ले का जो वीडियो सामने आया है, उसमें बिलकुल साफ नजर नहीं आ रहा कि कोहली का कैच सही से लिया गया है या नहीं. इस पर ये भी दावे किए जा रहे हैं कि कुछ एंगल से लग रहा था कि गेंद मैदान को छू गई थी.

Advertisement

यहां तक कि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस फैसले की निंदा की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement