यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की फिल्म से नहीं करेंगे.
इस खबर से उनके प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी है. पहले ऐसी खबरें थीं कि यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जा रही एक फिल्म में अनुष्का के साथ विराट नजर आएंगे. हालांकि इस प्रोडक्शन हाउस की विराट को बॉलीवुड में लॉन्च करने की कोई मंशा नहीं है. इस बारे में आधिकारिक यशराज फिल्म्स के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, 'वाईआरएफ की अगली फिल्म में अनुष्का के साथ विराट कोहली नहीं होंगे.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का ने 2008 में इसी बैनर की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में कदम रखा था.
aajtak.in