हिंसा के बाद त्रिपुरा के कई इलाकों में धारा 144 लागू, BJP-लेफ्ट में तकरार

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भी लेनिन के मूर्ति ढहने पर एक ट्वीट किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया. माधव ने लिखा था, 'लोग लेनिन की मूर्ति गिरा रहे हैं, रूस में नहीं, त्रिपुरा में. 'चलो पलटाई'. CPI(M) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक राम माधव और तथागत रॉय के ट्वीट की तस्वीर डालते हुए लिखा गया कि बीजेपी/आरएसएस और त्रिपुरा के राज्यपाल हिंसा भड़का रहे हैं.

Advertisement
ढहाई गई लेनिन की मूर्ति ढहाई गई लेनिन की मूर्ति

सुरभि गुप्ता / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आने के बाद त्रिपुरा हिंसा की भेंट चढ़ गया है. इस बार राज्य में 25 साल से शासन करने वाली सीपीआई (एम) को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बीजेपी अपनी जीत से गदगद है. इसी बीच त्रिपुरा में आगजनी, मारपीट, तोड़-फोड़, झड़प और हिंसा का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ CPI(M) इस हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी ने कहा है कि हिंसा का सहारा लेना उसकी परंपरा नहीं है. बीजेपी नेता त्रिपुरा में भड़की हिंसा पर कोई सीधा जवाब देने के बजाए लेफ्ट पार्टियों को हिंसा का समर्थक बता रहे हैं.

Advertisement

कई इलाकों में धारा 144

हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर त्रिपुरा के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. बता दें कि साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविज़न में बुल्डोज़र की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया. जिसका समर्थन करते हुए त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने ट्वीट किया कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार जो कर सकती है, उस दूसरी चुनी हुई सरकार खत्म भी कर सकती है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भी लेनिन के मूर्ति ढहने पर एक ट्वीट किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया. माधव ने लिखा था, 'लोग लेनिन की मूर्ति गिरा रहे हैं, रूस में नहीं, त्रिपुरा में. 'चलो पलटाई'. CPI(M) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक राम माधव और तथागत रॉय के ट्वीट की तस्वीर डालते हुए लिखा गया कि बीजेपी/आरएसएस और त्रिपुरा के राज्यपाल हिंसा भड़का रहे हैं.

Advertisement

CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने हिंसा का विरोध करते हुए कहा कि जो हिंसा हो रही है, उससे स्पष्ट है कि RSS-BJP का रुझान क्या है. हिंसा के अलावा उनका राजनीतिक भविष्य कुछ नहीं है और जनता इसका जवाब देगी. साम्यवादी दलों ने लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने की निंदा करते हुए कहा है कि BJP कार्यकर्ताओं का रवैया ठीक नहीं है.

बीजेपी बोली- हिंसा का समर्थन नहीं करते

वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि मार्क्सवादियों के कारण त्रिपुरा में बीजेपी के 9 कार्यकर्ता मारे गए. कर्नाटक में कांग्रेस के कुशासन में बीजेपी के 24 कार्यकर्ता मारे गए. जनता आने वाले चुनाव में जवाब देगी. बीजेपी के ही नलिन कोहली ने कहा कि बीजेपी हिंसा का समर्थन नहीं करती. त्रिपुरा जैसी जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर वामदलों ने चुप रहने का फैसला किया. वाम दलों को समर्थन देने वाले कुछ लोग मूर्ति हटाने का बहस छेड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है, 'हमने कभी हिंसा का सहारा नहीं लिया. ये हमारा सिद्धांत ही नहीं है, यह सिद्धांत वामपंथियों का रहा है. वामपंथियों ने केरल और त्रिपुरा में हजारों लोगों की हत्या की. हम तो सबका साथ, सबका विकास लेकर चलते हैं.' गिरिराज सिंह का कहना है कि त्रिपुरा में हिंसा के जिम्मेदारी वामपंथी दल हैं. वे हार से बौखलाए हुए हैं.

Advertisement

वामपंथियों को हंसराज अहीर ने बताया खूनी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि त्रिपुरा में जो हिंसा होती थी, वो खत्म हो जाएगी. हंसराज अहीर ने वामपंथी लोगों को खूनी बताते हुए कहा कि वामपंथी लोग हिंसा में विश्वास करते हैं. वे किस आधार पर बीजेपी पर आरोप लगा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement