विनय कटियार और अशोक सिंघल के कारण बाबरी विवाद पर नहीं हो पाया समझौताः महंत ज्ञानदास

अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत और अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष ज्ञानदास की मानें तो राममंदिर निर्माण का हल हाईकोर्ट के फैसले के कुछ दिन बाद ही निकाल लिया गया था. बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी के साथ बातचीत के बाद राममंदिर से जुड़े सभी पक्षों के बीच उन्होंने सहमति भी बना ली थी. समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर होने ही वाले थे, लेकिन बीजेपी नेता विनय कटियार और अशोक सिंघल के चलते यह समझौता नहीं हो पाया था.

Advertisement
महंत ज्ञान दास की फाइल फोटो महंत ज्ञान दास की फाइल फोटो

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 03 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत और अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष ज्ञानदास की मानें तो राममंदिर निर्माण का हल हाईकोर्ट के फैसले के कुछ दिन बाद ही निकाल लिया गया था. बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी के साथ बातचीत के बाद राममंदिर से जुड़े सभी पक्षों के बीच उन्होंने सहमति भी बना ली थी. समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर होने ही वाले थे, लेकिन बीजेपी नेता विनय कटियार और अशोक सिंघल के चलते यह समझौता नहीं हो पाया था. क्योंकि ये लोग राम मंदिर का निर्माण नहीं चाहते बल्कि इस मुद्दे पर अपनी दुकान चलाना चाहते हैं. बाबरी के मुकदमे से हटे हाशिम अंसारी

Advertisement

बाबरी मस्जिद मुकदमे की पैरवी ना करने और रामलला को आजाद कराने का एलान करने वाले बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी ने पहले ही संकेत दिए थे कि उन्होंने और ज्ञानदास ने इस मुद्दे का हल निकाल लिया था. हिन्दू और मुसलमान सभी पक्षों से बात भी हो गई थी. इस संदर्भ में ज्ञानदास का खुलासा महत्वपूर्ण हो जाता है.

ज्ञानदास ने कहा, 'इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय के दूसरे-तीसरे दिन हम लोगों ने सुलह-समझौते की बात की थी. उसमे हाशिम अंसारी, रामलला विराजमान और निर्मोही अखाड़ा भी था. चक्रपाणी जी हिन्दू महासभा को भी बुलाया गया था. सब राजी हो गए थे. बिल भी तैयार हो गया, पर दस्तखत नहीं हो पाया. विश्व हिन्दू परिषद् के लोगों ने ही, चाहे विनय कटियार हों या अशोक सिंघल, समझौता होने से रोका. जनता इन्हें धार्मिक समझती है लेकिन ये अधर्मी लोग हैं. ये कभी भी भगवान राम के मंदिर के पक्ष में थे ही नहीं क्योंकि ये सभी अपनी दुकान चलाते हैं और उनका इससे व्यवसाय चलता है. इसलिए उन्होंने ऐसा होने नहीं दिया.'

Advertisement

गौरतलब है कि बाबरी मस्जिद मुकदमे की पैरवी ना करने और रामलला को आजाद कराने का ऐलान करने वाले बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी ने मंगलवार की रात ही साफ कर दिया था कि उन्होंने और ज्ञानदास ने इस मुद्दे का हल निकाल लिया था. हिन्दू और मुसलमान सभी पक्षों से बात भी हो गई थी. लेकिन विहिप समर्थित समझे जाने वाले विराजमान रामलला के सुप्रीम कोर्ट चले जाने के चलते यह समझौता नहीं हो सका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement