सुपरनेचुरल थ्रिलर्स के मास्टर विक्रम भट्ट अपने फैंस के लिए नया तोहफा लेकर आ रहे हैं. उन्होंने आने वाली फिल्म 'खामोशियां' की कहानी लिखी है. अब खबर आ रही है कि वे अपनी तीन फिल्मों की स्क्रिप्ट्स को नॉवेल में तब्दील कर रहे हैं. ये फिल्में हैं- 1920, 1920 ईविल रिटर्न्स और खामोशियां. इन किताबों में कई तरह की खास बातें होंगी और ये तीनों किताबें जनवरी के आखिरी में रिलीज होंगी.
विक्रम कहते हैं, 'मैं बहुत रोमांचित हूं. इस तरह की फिल्मों को एडल्ट रेटिंग मिलती है. किताब के रूप में आने से यंग एडल्ट्स को भी मेरी कहानियां पढ़ने का मौका मिलेगा, यह मेरे लिए पहला मौका है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं.'
'खामोशियां' की कहानी विक्रम ने लिखी थी और वे इसे लेकर 'हॉन्टेड-2' बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस कहानी को नए डायरेक्टर करण दारा को दे दी. 'खामोशियां' 30 जनवरी को रिलीज हो रही है.
aajtak.in