Happy Birthday Vikram Bhatt: सुष्मिता-अमीषा संग रह चुका है हॉरर फिल्मों के डायरेक्टर का अफेयर

विक्रम भट्ट का जन्म 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में हुआ. बता रहे हैं एक्टर के 51वें जन्मदिन पर उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें.

Advertisement
विक्रम भट्ट विक्रम भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

डायरेक्टर विक्रम भट्ट पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में हॉरर फिल्में बनाने की वजह से जाने जा रहे हैं. हॉरर फिल्मों की एक बड़ी विरासत डायरेक्टर ने अपने नाम कर ली है. इनमें से कई सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया. विक्रम भट्ट का जन्म 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में हुआ. बता रहे हैं उनके 51वें जन्मदिन पर उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें.

Advertisement

विक्रम भट्ट के दादा विजय भट्ट 50-60 के दशक के बड़े फिल्म निर्माता-निर्देशक थे. उन्होंने कई सारी सक्सेसफुल फिल्मों में काम किया. विक्रम के पिता प्रवीण भट्ट एक नामचीन सिनेमिटोग्राफर हैं. विक्रम ने जब अपने करियर की शुरुआत की तो उन्होंने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों पर फोकस किया. मगर एकाएक वे हॉरर फिल्में बनाने लगे. अब आलम ये है कि ये डायरेक्टर अब तक करीब एक दर्जन हॉरर फिल्में बना चुका है.

सुसाइड की कोशिश से पहले क्या चल रहा था दिमाग में? शाहीन ने बताया

साल 1992 में विक्रम भट्ट ने जानम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने मदहोश, गुनहगार और फरेब जैसी फिल्में बनाई. साल 2002 से राज फिल्म से वे हॉरर जॉनर में घुसे और नए ट्रेंड सेट करने की तरफ बढ़ने लगे. फिल्म सक्सेसफुल हो गई और विक्रम को इस बीट पर फिल्म बनाने में मजा आने लगा. इसके बाद तो डायरेक्टर ने हॉरर फिल्मों की लाइन लगा दी. 1920, शापित, हॉन्टेड 3डी, राज 3डी, क्रिचर 3डी, राज रिबूट, 1921 और घोस्ट जैसी फिल्में बनाईं. विक्रम फिलहाल हैक्ड मूवी लेकर आ रहे हैं. इस मूवी से हिना खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement

सुष्मिता संग रह चुका है अफेयर

पर्सनल लाइफ की बात करें तो विक्रम ने अपनी बचपन की दोस्त अदिति के साथ शादी की थी. इस शादी से उन्हें कृष्णा भट्ट नाम की एक बेटी है. बता दें कि विक्रम भट्ट का दो बड़ी अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रह चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमीषा पटेल के साथ विक्रम भट्ट 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. मगर बात दोनों के बीच में बन नहीं पाई. इसके अलावा कहा तो ये भी जाता है कि सुष्मिता सेन के साथ भी डायरेक्टर का अफेयर रहा है. डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि सुष्मिता की वजह से उनकी शादी टूटी थी. हालांकि विक्रम ने ये भी कहा था कि इसमें उनकी गलती भी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement