कई दिनों से विकास गुप्ता और शहनाज गिल के मनमुटाव की खबरें वायरल हैं. लेकिन इन चर्चाओं में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा अब आखिरकार मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने कर ही दिया है. उन्होंने इंस्टा पर शहनाज संग एक क्यूट फोटो पोस्ट की है.
तस्वीर के साथ विकास गुप्ता ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- हम दोनों की साथ में ली गई इस आखिरी अच्छी तस्वीर को पोस्ट कर मैं ये बताना चाहता हूं कि मेरे और शहनाज गिल के बीच सब कुछ ठीक है. लेकिन मैं और शहनाज नहीं मिल रहे हैं. ना ही हम मिलने जा रहे हैं, लॉकडाउन भी है. मेरा मन मैं फॉलो करूं या नहीं. हमें पता है हमारी खुशियां कहां है. तो प्लीज आप सब काम से काम रखें और घर पर ही बैठें. गाना भुला दूंगा रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सिडनाज धूम मचा रहे हैं. हम सभी क्वारनटीन में हैं.
क्यों शहनाज गिल ने विकास गुप्ता को किया सोशल मीडिया पर अनफॉलो? हैरान करती है वजह
अब विकास गुप्ता की पोस्ट से साफ है कि शहनाज संग उनका कोई पंगा नहीं हुआ है. बता दें, ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब कहा गया कि शहनाज गिल ने किसी बात से नाराज होकर अपने दोस्त विकास गुप्ता को इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि पिछले दिनों शहनाज की नाराजगी का खुलासा भी हुआ था.
कोरोना: कटरीना, शिल्पा के बाद काम्या पंजाबी ने घर में लगाया झाड़ू-पोछा, Video
क्या ये थी शहनाज की नाराजगी की वजह?
कहा गया कि विकास सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी एक वेब सीरीज में कास्ट करने वाले हैं. जब शहनाज को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने विकास गुप्ता से फेवर मांगा. शहनाज ने विकास से कहा कि वे उन्हें सिद्धार्थ के साथ वेब सीरीज में कास्ट करें. लेकिन विकास इस पर राजी नहीं हुए. इस बात से शहनाज गिल अपसेट हो गई थीं. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो खुद वे ही कर सकती हैं.
aajtak.in