बिग बॉस सीजन-11 का हर एक एपिसोड लगातार दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार शुरुआत से ही घर में झगड़ों का सिलसिला जारी है. लेकिन अब वक्त है कैप्टन बनने और चुनने का. ऐसे में ये देखना और भी मजेदार होगा कि इस बार बिग बॉस के घर का पहला कैप्टन कौन बनता है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ताज विकास गुप्ता के सिर पर सजने वाला है.
उनकी टीम में विकास गुप्ता, लुसिंडा निकोलस, ज्योति कुमारी, पुनीश शर्मा, हिना, सब्यसाची सपाथी थे. उनकी टीम ने टास्क जीत लिया. हालांकि इसमें नॉमिनेशन के जरिये पुनीश शर्मा और हिना खान को कैप्टेंसी टास्क करने का मौका मिला. मगर घर का कप्तान बनने का सफर इस बार इतना आसान नहीं था. बताया जा रहा है कि इस में ट्विस्ट लाएंगे पड़ोसी.
BIGG BOSS11: गेट खुला देख घर से भाग रहा था ये कंटेस्टेंट, पकड़ा गया
पड़ोसियों के पास किसी एक कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी में बदलने की पावर है. इसका इस्तेमाल उन्होंने हिना खान को विकास गुप्ता से बदलने के लिए किया है. अगर ऐसा ही होता है, तो विकास गुप्ता बिग बॉस के घर के पहले कप्तान बन जाएंगे.
तीसरे दिन बिग बॉस के घर आया गधा, सिर्फ आकाश से हुई दोस्ती
ऐसे में उनके और हिना खान के बीच के झगड़े और भी बढ़ने के आसार हैं. हालांकि ये आने वाला वक्त ही बताएगा कि विकास घर के लिए किस तरह के कप्तान साबित होते हैं.
BIG BOSS सलमान की डांट से हिले जुबैर ने खाईं गोलियां, अस्पताल पहुंचे
शुरुआत से ही उनकी शिल्पा शिंदे से लड़ाई चल रही है. इसके अलावा भी ज्यादातर घरवालों से उनके झगड़े हो चुके हैं. कैप्टन बनने के पास उनके पास कई एक्स्ट्रा पावर भी होंगी, देखना होगा कि वो इनका इस्तेमाल कैसे करते हैं.
हिमानी दीवान