विकास दुबे एनकाउंटर पर कुमार विश्वास का तंज- वास्तविकताओं में फि‍ल्मी पटकथा

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सोशल मीड‍िया पर यूजर्स इसे फेक एनकाउंटर बता रहे हैं. अब डॉ. कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर इस एनकाउंटर पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ही अंदाज में बड़ी बात कह दी है.

Advertisement
कुमार विश्वास कुमार विश्वास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सोशल मीड‍िया पर यूजर्स इसे फेक एनकाउंटर बता रहे हैं. गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे का यूं एनकाउंटर हो जाना सभी को हैरान कर रहा है. पुलिस की ऐसी मुस्तैदी देख सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कोई पुलिस की तारीफ कर रहा है तो कोई कई तरह के सवाल भी दाग रहा है.

Advertisement

विकास दुबे एनकाउंटर पर कुमार विश्वास का रिएक्शन

अब डॉ. कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर इस एनकाउंटर पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ही अंदाज में बड़ी बात कह दी है. विश्वास लिखते हैं- फिल्मी पटकथाओं में तो वास्तविकता बची नहीं है पर वास्तविकताओं में खूब फ़िल्मी पटकथा बची हैं. अब कुमार विश्वास का ये ट्वीट इस समय वायरल हो गया है. उनके ट्वीट से ये साफ है कि उनका इशारा किस तरफ है.

वैसे कुमार विश्वास ने कानुपर मुठभेड़ में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. तब उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यूपी कभी भी अपराधियों से मुक्त नहीं हो पाएगा. ऐसे में उनके इस ट्वीट के अब मायने बढ़ गए हैं.

विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोलीं तापसी पन्नू- ये तो कभी सोचा ही नहीं था

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने KRK को बताया ब्लैकमेलर, कर डाली गिरफ्तारी की मांग

वैसे विकास दुबे एनकाउंटर पर तापसी पन्नू का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है-क्या बात है ये तो हमने कभी सोचा ही नहीं था,और फिर हम लोग बॉलीवुड पर ये आरोप लगाते हैं कि वो वास्तविकता से दूर है. अब तापसी का ये ट्वीट कुमार विश्वास के ट्वीट से बिल्कुल अलग है और अलग ही राय सामने रखता है. एक तरफ विश्वास तो मान रहे हैं कि बॉलीवुड वास्तविकता से दूर है तो वहीं तापसी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती हैं. वैसे इस समय सोशल मीडिया पर विकास के एनकाउंटर के बाद से रोहित शेट्टी भी ट्रेंड करने लगे हैं. लोगों को ये एनकाउंटर देख उनकी फिल्में याद आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement