Mersal box-office: पहले ही दिन की इतनी बड़ी कमाई, अमेरिका में भी धूम

जय लव कुश और स्पाइडर के बाद साउथ की एक और फिल्म ने पहले दिन बड़ी कमाई की है. ये फिल्म भी मिड वीक पर रिलीज हुई है. इसने विदेशी मार्केट में भी अच्छा कलेक्शन किया है.

Advertisement
मर्सल पोस्टर मर्सल पोस्टर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

दक्ष‍िण के सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म मर्सल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई की है. इस फिल्म को दिवाली की छुट्टी का पूरा फायदा मिल रहा है. सिर्फ दक्ष‍िणी राज्यों में ही नहीं, से फिल्म विदेशी मार्केट में भी अच्छा कारोबार कर रही है.

Box Office: इस तेलुगू फिल्‍म ने 5 दिन में कमाए सौ करोड़

मर्सल ने ओपनिंग डे पर 31.3 करोड़ रुपए की कमाई की है. भारत में ये फिल्म 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. मिड वीक यानी बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने देश में 31.3 करोड़ और यूएस में 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. ये फिल्म 120 करोड़ रुपए की लागत से बनी है. एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मेडिकल माफिया के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है. इसे मिले-जुले रिव्यू मिले हैं, लेकिन सुपरस्टार विजय के एक्शन सीन को काफी सराहा गया है. फिल्म में काजल अग्रवाल, नित्या मेनन और समंथा भी नजर आई हैं.

Advertisement

बता दें कि पिछले एक माह में आई साउथ की फिल्म अच्छा कारोबार कर रही हैं. पिछले महीने रिलीज हुई महेश बाबू की फिल्म 'स्पाइडर' भी 'मिड वीक' को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का ओपनिंग डे धमाकेदार रहा था. स्पाइडर ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. यह साइंस फिक्शन थी, जिसमें महेश बाबू एक्शन फिल्माते दिखे थे.

48 घंटे में ही इस फिल्म ने कमाए 60 Cr, पहली बार ट्रिपल रोल में आया ये हीरो

फिल्म स्पाइडर ने आंध्रप्रदेश के अलावा अमेरिका में भी काफी लोकप्रि‍यता पाई थी. आर मुरुगादोस के निर्देशन में बनी ‘स्पाइडर’ने पहले दिन अमेरिका में 10 लाख डॉलर (6.5 करोड़ रुपए) की कमाई की थी. यह फिल्म 120 करोड़ की लागत से बनी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement