'भगवान दादा' की बायोपिक 'एक अलबेला' में बजर आएंगी विद्या बालन

विद्या बालन 'डर्टी पिक्चर' में साउथ एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क का किरदार निभाने के बाद अब 'एक अलबेला' में फेमस एक्ट्रेस गीता बाली की भूमिका में नजर आएंगी.

Advertisement
गीता बाली-विद्या बालन गीता बाली-विद्या बालन

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

विद्या बालन 'डर्टी पिक्चर' में साउथ एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क का किरदार निभाने के बाद अब 'एक अलबेला' में फेमस एक्ट्रेस गीता बाली की भूमिका में नजर आएंगी.

भगवान दादा की बायोपिक है 'एक अलबेला'
'एक अलबेला' फिल्म की कहानी भगवान दादा के 28 साल के करियर से शुरू होगी जब वह अपनी म्यूजिकल फिल्म 'अलबेला' को बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, जिसमें लीड एक्ट्रेस उस जमाने की फेम अदाकारा 'गीता बाली' थी.

Advertisement

गीता बाली जैसी दिखती हैं विद्या
फिल्म 'एक अलबेला' को डायरेक्टर शेखर सर्टेनडल डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने महेश मांजरेकर की फिल्म वास्तव में उन्हें असिस्ट किया था. शेखर का कहना है कि 'मैं एक भारतीय चेहरे की तलाश में था जो गीता बाली जी का रोल निभा सके और उसके लिए विद्या बालन एकदम परफेक्ट हैं.' उन्होंने विद्या के बारे में यह भी कहा कि ' वह बिल्कुल गीताजी जैसी लगती हैं और उन्हें फिल्म में मराठी बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि उस जमाने में गीता बाली हिंदी फिल्मों की स्टार थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement