हाल ही में एक बॉलीवुड अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इश्क वाला लव सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस दी थी. अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी इन अवॉर्ड्स शो का एंटरटेनमेंट वैल्यू बढ़ाते हुए सात फेरे लिए. इस दौरान विकी कौशल और कार्तिक आर्यन फेरों की अग्रिन की जगह बैठे हुए दिखाई दिए. इसी वीडियो में बार-बार दीपिका को भाभी बुलाते रहे जिससे वे परेशान हो गईं.
उन्होंने विकी को ऐसा करने के लिए मना भी किया लेकिन वे लगातार ऐसा कहते रहे और वहां मौजूद दर्शक दोनों के बीच हो रही बातचीत का लुत्फ उठा रहे थे. इसके बाद दीपिका और रणवीर एक बार फिर फेरे लेते दिखाई दिए. ऑडियन्स में दीपिका के एक्स रणबीर कपूर भी मौजूद थे. एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान रणवीर ने जब अवॉर्ड जीता था तो उन्होंने रणबीर कपूर को गले से लगा लिया था.
इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त में पहली बार विकी कौशल के साथ काम करते नज़र आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर खान और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा विकी कौशल की फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. विकी फिलहाल उधम सिंह की बायोपिक के साथ बिजी हैं. वही दीपिका पादुकोण भी मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग शुरु कर चुकी हैं.
aajtak.in