राम मंदिर बनाने के लिए शिलाएं जुटाने का अभियान चलाएगी VHP

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प दोहराते हुए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बुधवार को कहा कि वह मंदिर बनाने के लिए शिला एकत्रित करने का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी. साथ ही संगठन ने मुस्लिम समुदाय से कोई अड़चन न पैदा करने की अपील की.

Advertisement
विश्व हिन्दू परिषद् के नेता अशोक सिंघल विश्व हिन्दू परिषद् के नेता अशोक सिंघल

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 17 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प दोहराते हुए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने बुधवार को कहा कि वह मंदिर बनाने के लिए शिला एकत्रित करने का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी. साथ ही संगठन ने मुस्लिम समुदाय से कोई अड़चन न पैदा करने की अपील की.

एक साल में जमा की जाएंगी शिलाएं
विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए 2.25 लाख घन फुट शिला की जरूरत है और 1.25 लाख घन फुट शिला अयोध्या में वीएचपी के मुख्यालय में तैयार है. बाकी एक लाख घन फुट शिला देशभर के हिंदू श्रद्धालुओं से एकत्र किए जाएंगे. सिंघल ने कहा कि एक साल के अंदर शिला एकत्र किए जाएंगे और अयोध्या में जमा किए जाएंगे.

Advertisement

नक्काशी का काम होगा तेज
राम जन्म भूमि न्यास की कार्यकारी निकाय की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सिंघल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए पत्थरों पर नक्काशी के काम में तेजी लाई जाएगी ताकि एक साल के अंदर निर्माण के लिए सभी पत्थर तैयार हो जाएं. उन्होंने कहा, मुस्लिम समुदाय अगर शांति से रहना चाहता है तो उसे अयोध्या, मथुरा और काशी पर से अपना दावा छोड़ देना चाहिए.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement