'विश्व हिंदू परिषद' ने की कमल हासन की फिल्म 'उत्तम विलेन' पर रोक की मांग

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म 'उत्तम विलेन' पर रोक लगाने की मांग की है.

Advertisement
Film Uttam Villain Film Uttam Villain

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

विश्व हिंदू परिषद (विहिप ) के सदस्यों ने कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म 'उत्तम विलेन' पर रोक लगाने की मांग की है.

उनका दावा है कि इससे हिंदू लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. विहिप सदस्यों ने सोमवार को पुलिस आयुक्त को भेजे अपने निवेदन पत्र में आरोप लगाया कि 'उत्तम विलेन' का 'ईरानिया नदगम' गाना भक्त प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप के बीच हुए संवाद को अपमानित करता है. इस गाने से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी.

Advertisement

विहिप सदस्य के.एल. सत्यमूर्ति ने बताया, 'गीत के बोल भगवान विष्णु के भक्तों को ठेस पहुंचाएंगे. यह गीत प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप के संवाद का अपमान करता है. इसलिए हम फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग करते हैं.'

रमेश अरविंद निर्देशित 'उत्तम विलेन' आठवीं सदी के एक रंगकर्मी और आज के एक सुपरस्टार पर बेस्ड है. यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement