तमिल सिनेमा के सीनियर प्रोड्यूसर वी स्वामीनाथन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे कोरोना वायरस से पीड़ित थे. 67 वर्ष के स्वामीनाथन ने 10 अगस्त को चेन्नई में अपनी आखिरी सांस ली. उन्हें एक हफ्ते पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
स्वामीनाथन के जाने से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. स्वामीनाथन के घर में उनके अलावा उनकी पत्नी ललिता और उनके दो बेटे अशोक और आश्विन हैं. आश्विन, तमिल सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं और उन्हें कुमकी आश्विन के नाम से पहचाना जाता है.
स्वामीनाथन के बेटे आश्विन ने कोरोना काल में ही विद्या श्री से शादी रचाई थी. प्रोड्यूसर के जाने के बाद तमिल सिनेमा के स्टार्स ने शोक जताया है.
वी स्वामीनाथन, लक्ष्मी मूवी मेकर्स नाम के प्रोडक्शन हाउस के मालिक थे. ये तमिल सिनेमा के बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है. इसमें उनके साथ K Muralitharan और G Venugopal भी काम करते थे. इतना ही नहीं तमिल फिल्मों को प्रोड्यूस करने के साथ-साथ स्वामीनाथन ने बहुत सी तमिल फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स भी निभाए थे.
2 दिन बाद लीलावती अस्पताल से संजय दत्त हुए डिस्चार्ज, पहुंचे घर
सुशांत केस LIVE: रिया समेत 5 लोगों से पूछताछ, ED दफ्तर में मौजूद सिद्धार्थ पिठानी
बता दें कि Aranmanai Kavalan नाम की फिल्म के साथ लक्ष्मी मूवी मेकर्स ने डेब्यू किया था. इसके बाद स्वामीनाथन ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले Gokulathil Seethai, Priyamudan, Bhagavathi, Anbe Sivam और Pudhupettai जैसी तमिल फिल्मों को बनाया.
aajtak.in