सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद शशि कपूर अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. उन्हें सीने में संक्रमण की श‍िकायत है.

Advertisement
शशि कपूर (फाइल फोटो) शशि कपूर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. उन्हें सीने में संक्रमण की श‍िकायत है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक शश‍ि कपूर को सीने में दर्द की श‍िकायत के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शश‍ि कपूर की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है. अस्पताल के डॉ. राम नारायण ने कहा, 'शश‍ि कपूर के सीने में संक्रमण है. वो हालांकि आईसीयू में हैं लेकिन उनकी हालत स्थ‍िर है और उन्हें एंटीबॉयोटिक दिया जा रहा है.'

Advertisement

गौरतलब है कि 76 साल के शशि कपूर ने 60 से 90 के दशक तक 'सत्यम शिवम् सुंदरम', 'कभी-कभी', 'दीवार', 'त्रिशूल', और अजूबा' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. तीन बार नेशनल फ‍िल्म अवार्ड्स जीत चुके शश‍ि कपूर को साल 2010 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया था. साल 2011 में उन्हें पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा गया था.

शश‍ि कपूर का असली नाम बलबीर राज कपूर है. इनकी पत्नी और ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर केंडल का निधन हो चुका है. इनके दो बेटे करण कपूर, कुणाल कपूर और एक बेटी संजना कपूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement