अपने जमाने की मशहूर अदाकारा साधना का 74 की उम्र में देहान्त

60 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस साधना का शुक्रवार को निधन हो गया है. साधना का नाम हिन्दी फिल्मों के इतिहास में टॉप एक्ट्रेस में लिया जाता रहा है. साधना लंबे अरसे से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं.

Advertisement
एक्ट्रेस साधना एक्ट्रेस साधना

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

60 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस साधना का शुक्रवार को निधन हो गया है. साधना का नाम हिन्दी फिल्मों के इतिहास में टॉप एक्ट्रेस में लिया जाता रहा है. साधना लंबे अरसे से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. मुंह में कैंसर होने की वजह से उनकी सर्जरी भी हुई थी. शुक्रवार को मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में उनका निधन हो गया.

Advertisement

 

साधना ने हिन्दी सिनेमा को कई बेहतरीना फिल्में दीं. करीब 35 फिल्मों में अपनी अदाकारी से सिनेप्र‍ेमियों के दिलों पर राज करने वाली इस एक्ट्रेस की बेहतरीन फिल्मों में 'आरजू', 'मेरा साया', 'मेरे महबूब', 'लव इन शिमला' और 'वो कौन थी', 'वक्त', 'राजकुमार' शामिल हैं.

ट्विटर पर साधना के चाहने वाले लगातार उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को साधना के मुंबई के सांताक्रूज स्थित घर से उनकी अंतिम बिदाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement