कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में चीन की कंपनी Vernee ने एक बड़ा ऐलान किया था. इसके मुताबिक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा जिसमें सबसे फास्ट प्रोसेसर MediaTek X30 लगा होगा. 26 फरवरी से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत हो रही है और इससे पहले ट्विटर पर इस डिवाइस की जानकारी सामने आ रही है. ट्विटर यूजर रोलैंड क्वान्डट जो स्मार्टफोन की खबरें लीक करते हैं उन्होंने इसकी जानकारी शेयर की हैं.
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर Apollo 2 स्मार्टफोन की फोटो ट्वीट की है. इसमें कहा हया है कि यह दुनिया का पहला Helio X30 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है. Vernee के मुताबिक इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट होंगे जिनमें से एक में 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी होगी जबकि दूसरे में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसके अलावा इस डिवाइस में क्वॉड एचडी डिस्प्ले होने की भी खबरें हैं.
गौरतलब है कि यह पहला स्मार्टफोन नहीं है जिसमें 8GB रैम दिया जाएगा, बल्कि हाल में Asus ने भी ZenFone AR में 8GB रैम देने का ऐलान किया है. फिलहाल इस फोन की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह साफ है कि यह जेब पर भारी पड़ेगा.
MediaTek X30 प्रोसेसर में क्या है खास
10nm FinFET आर्किटेक्चर पर बने इस चिपसेट में कई खासियते हैं. इनमें से एक ये है कि इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल तक का कैमरा दिया जा सकता है. Apollo 2 में 8GB रैम होगा यानी जाहिर है इस प्रोसेसर में 8GB रैम का भी सपोर्ट है. यह चिपसेट 24 मेगापिक्सल से वीडियो रिकॉर्डिंग की भी काबलियत रखता है.
मुन्ज़िर अहमद