दिल्ली के अकबर रोड का नाम बदलने को लेकर उठे विवाद के बाद शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने इस पर रुख साफ किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
नायडू ने कहा कि कि केंद्र सरकार महाराणा प्रताप के नाम से किसी महत्वपूर्ण सड़क का नामकरण करेगी लेकिन अकबर रोड का नाम बदलने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा, 'सड़क का नाम बदलना हमारी प्राथमिकता नहीं है और न ही हम ऐसी मांगों को सुनेंगे. महाराणा प्रताप देश के एक बहादुर बेटे थे और उनसे करोड़ों लोगों ने सीख ली है.'
बता दें कि केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने पत्र लिखकर अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड रखने की मांग रखी थी.
ब्रजेश मिश्र