सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' (1995) की एक्ट्रेस पूजा डडवाल अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं. वे टीबी की बीमारी से जूझ रही हैं और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. पूजा ने सलमान खान से आर्थिक मदद मांगी थी. लेकिन उनकी मदद के लिए बॉलीवुड का एक अन्य एक्टर आगे आया है.
Dus ka Dum teaser: सलमान ने बताया कैसे खेल सकते हैं घर बैठे ये गेम...
शिवड़ी के टीबी अस्पताल में भर्ती पूजा डडवाल की मदद रवि किशन ने की है. वे अपनी फिल्म एमएलए के प्रोमोशन के सिलसिले में हैदराबाद में हैं, वहां से उन्होंने अपने सहयोगी पप्पू यादव द्वारा नकद और फल अस्पताल में पहुंचाए हैं. पप्पू यादव के फेसबुक अकाउंट पर मौजूद वीडियो में पूजा अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती दिखाई गई हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो के द्वारा सहयोग की अपील की थी.
रवि किशन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने बरसों पहले निर्देशक विनय लाड की एक फ़िल्म में पूजा के साथ काम किया था. पप्पू यादव ने मदद की राशि बताने से इनकार करते हुए कहा कि रवि किशन दिखावे से दूर अक्सर ऐसी मदद करते रहते हैं.
कपिल शर्मा की जगह लेंगे सलमान खान, दिखाएंगे अपना दम
पूजा डडवाल टीबी और फेफड़ों संबंधित बीमारी से ग्रस्त हैं, उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. ऐसे में उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. वे पिछले 15 दिनों से मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हैं.
पूजा का दावा है कि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. पूजा ने एक्टर को एक वीडियो मैसेज भेजा है. वह कहती हैं, अगर सलमान को मेरा वीडियो मिलेगा तो मुझे उम्मीद है कि वो मेरी मदद जरूर करेंगे. मुझे अस्पताल में 15 दिन हो गए हैं. मैं कई सालों से गोवा के कसीनो में मैनेजर हूं. मेरे पास पैसे नहीं हैं. एक कप चाय के लिए भी मैं दूसरों पर निर्भर हूं.
महेन्द्र गुप्ता