वीना मलिक ने दुबई में बिजनेसमैन असद बशीर से रचाया निकाह

विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक ने शादी कर ली है. वीना ने बुधवार को दुबई में बिजनेसमैन असद बशीर खान खत्तक से निकाह रचाया.

Advertisement
File Photo: वीना मलिक File Photo: वीना मलिक

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 25 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक ने शादी कर ली है. वीना ने बुधवार को दुबई में बिजनेसमैन असद बशीर खान खत्तक से निकाह रचाया.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'जियो न्यूज' ने वीना के हवाले से कहा, 'आज मेरी खुशी का पारावार नहीं है. मुझे लगता है कि मैं इस समय दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हूं.' टीवी शो 'बिग बॉस-4' में हिस्सा लेने के बाद वीना भारत में भी काफी लोकप्रिय हुईं. इसी दौरान उनका नाम अश्मित पटेल के साथ भी जुड़ा था. वीना के मुताबिक उनका विवाह परिवार वालों की मर्जी से हुआ है.

Advertisement

वीना ने कहा, 'नसीब अपना ताना-बाना खुद रचती है, आज यहां होना हमारे नसीब में था.' खबरों के मुताबिक, वीना ने अपने निकाह के बारे में और ब्यौरा देने से इनकार कर दिया और कहा, 'आपको जल्द ही पूरी जानकारी मिल जाएगी.'

जियो न्यूज के अनुसार, असद बशीर का कारोबार दुबई के साथ-साथ अमेरिका में भी है, और वह वीना के पिता के मित्र के बेटे हैं. वीना ने बताया कि शादी के फंक्शन दुबई, अमेरिका और पाकिस्तान में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement