RSS को मनाने के लिए वसुंधरा का दांव, डॉ. हेडगेवार की किताब खरीदने का आदेश

ऐसा लगता है कि ललित मोदी विवाद में घिरने के बाद राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे अपने बचाव में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वसुंधरा इसके लिए जप-हवन से लेकर आरएसएस को मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं.

Advertisement
वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) वसुंधरा राजे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

ऐसा लगता है कि ललित मोदी विवाद में घिरने के बाद राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे अपने बचाव में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. वसुंधरा इसके लिए जप-हवन से लेकर आरएसएस को मनाने के तरीके तलाशने में जुटी हैं.

दरअसल, 9 जुलाई को RSS के कार्यकर्ता और हिंदूवादी संगठन निर्माण कार्य के लिए सड़कों से मंदिर हटाए जाने के विरोध में वसुंधरा सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. दूसरी ओर वसुंधरा सरकार संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार पर लिखी पुस्तक लाइब्रेरी के लिए खरीदने के लिए राजस्थान के सभी कॉलेजों के प्राचार्य को आदेश जारी कर रही थी.

Advertisement

'आधुनिक भारत के निर्माता: डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार' नाम की यह किताब संघ के चिंतक माने-जाने वाले राकेश सिन्हा ने लिखी है.

गौरतलब है कि वसुंधरा राजे पर आईपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी की मदद करने का आरोप है. ललित मोदी बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement