जेडीयू का टिकट लौटाने वाले पहले उम्मीदवार नहीं हैं वरुण, 5 दावेदार पहले भी कर चुके हैं मना

लोकसभा चुनाव का पारा बिहार में चरम पर है. कुछ नेता अपनों से बगावत पर उतारू हैं तो कुछ चुनाव न लड़ने के मूड में हैं. जेडीयू के सीतामढ़ी से उम्मीदवार डॉ. वरूण कुमार के चुनाव लड़ने से इनकार करने की वजह से पार्टी की फजीहत हो गई है. हालांकि अब जेडीयू ने इस लोकसभा सीट से सुनील कुमार पिंटू को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

Advertisement
सुनील कुमार पिंटू सुनील कुमार पिंटू

सुजीत झा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

लोकसभा चुनाव का पारा बिहार में चरम पर है. कुछ नेता अपनों से बगावत पर उतारू हैं तो कुछ चुनाव न लड़ने के मूड में हैं. जेडीयू के सीतामढ़ी से उम्मीदवार डॉ. वरूण कुमार के चुनाव लड़ने से इनकार करने की वजह से पार्टी की फजीहत हो गई है. हालांकि अब जेडीयू ने इस लोकसभा सीट से सुनील कुमार पिंटू को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

Advertisement

जेडीयू के साथ यह पहला मामला नहीं है जब किसी उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया हो. जेडीयू से सीतामढ़ी के उम्मीदवार रहे डॉ. वरूण कुमार ने तो नामांकन करने से पहले ही अपनी उम्मीदवारी छोड़ दी.

इससे पहले भी जेडीयू के साथ ऐसा हो चुका है, जिसमें उम्मीदवार ने नामांकन कर दिया और उसके बाद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

साल 2014 में जेडीयू पहली बार अकेले दम पर बिहार की 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. जेडीयू ने किशनगंज से अख्तरूल इमान को अपना उम्मीदवार बनाया था. अख्तरूल इमान ने अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया लेकिन एक दिन अचानक बीच प्रचार में उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. अख्तरूल ने तर्क दिया कि सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए वो ये कदम उठा रहे हैं और वो कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में चले गए. उस समय नामांकन की प्रक्रिया भी समाप्त हो गई थी इसलिए जेडीयू कोई दूसरा उम्मीदवार भी नहीं उतार सकती थी. उस दौरान जेडीयू ने एक सीट लड़े बिना ही गंवा दी. वहीं अख्तरूल इमान इस बार के लोकसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) से किशनगंज से उम्मीदवार हैं.

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कई उम्मीदवारों ने जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साबिर अली को शिवहर से जेडीयू का उम्मीदवार बनाया था उन्हें सिबंल भी दे दिया गया था लेकिन उन्होंने पर्चा नहीं भरा और बाद में चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया. इसके बाद जेडीयू को शाहिद अली खान को मैदान में उतारना पड़ा. साल 2014 में ही शिवानंद तिवारी ने बक्सर से और एन.के. सिंह ने बांका से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. हांलाकि ये पार्टी के घोषित उम्मीदवार नहीं थे लेकिन इनकी उम्मीदवारी भी तय थी.

फिल्म निर्माता निर्देशक प्रकाश झा भी पश्चिमी चम्पारण से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. काफी कहने पर वो चुनाव लड़ने को तैयार हुए थे. वो चुनाव हार जरूर गए लेकिन जेडीयू के 90 प्रतिशत उम्मीदवारों से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि डॉ वरूण कुमार ने चुनाव न लड़ने के पीछे अपना निजी कारण बताया है और जेडीयू ने सुनील कुमार पिंटू को सीतामढ़ी से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement