वरुण धवन की आगामी फिल्म ABCD2 का नया सॉन्ग 'चुनर' रिलीज हो गया है. इसमें जहां एक ओर वरुण फिल्म में अपनी मां को याद करते दिखाए गए हैं, वहीं अपने जबरदस्त डांसिंग स्किल्स से भी मन मोह लेते हैं.
इस नए वीडियो सॉन्ग में वरुण अपनी शानदार बॉडी कट्स को दिखाने के साथ ही 'तांडव' नृत्य जैसी मुद्रा में भी दिख रहे हैं. इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर सचिन जिगर के कंपोज किया है. डांस पर बेस्ड फिल्म ABCD2 का यह गीत फिल्म को लेकर नई जिज्ञासा पैदा करता है.
वरुण के इस सॉन्ग को रिलीज के साथ ही इंडस्ट्री में तारीफ मिलनी शुरू हो गई है. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया है, 'बहुत खूब, बहुत अच्छे वरुण. तुम इस सॉन्ग में बेहतरीन लग रहे हो. अब फिल्म का इंतजार है. बहुत सारा प्यार.'
aajtak.in