एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जल्द फिल्म ABCD2 में नजर आने वाले हैं. यह स्टार जोड़ी इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म Avengers : Age Of Ultron की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रहे हैं.
श्रद्धा और वरुण खुद सुपरहीरो बेस्ड फिल्मों के फैन हैं इसलिए वो चाहते हैं की इंडस्ट्री के लोग भी इस हॉलीवुड फिल्म का लुत्फ उठा सकें. वरुण ने कहा, 'मैंने पहली वाली एवेंजर देखी थी और तब मैं इस फिल्म का बहुत बड़ा फैन हो गया था और अबकी बार जब इस फिल्म में कई हीरो की भरमार होने वाली है तो यह फिल्म और भी दिलचस्प हो गयी है. मैं देखना चाहूंगा की इस सीरीज की यह फिल्म और कितनी खास होगी. मैं और श्रद्धा अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ मिलकर ये फिल्म देखेंगे और हमारी फिल्म ABCD2 का ट्रेलर भी इसके साथ दिखाया जाएगा जिसके चलते फिल्म देखने का मजा दोगुना हो जाएगा.' Avengers: Age Of Ultron, 24 अप्रैल 2015 को रिलीज होने जा रही है.
aajtak.in