कुली नंबर 1 के सेट पर स्टंट के दौरान हुई बड़ी गड़बड़, वरुण धवन की जान पर बन आई

सीन कुछ ऐसा था कि एक कार को खड़ी चट्टान से उल्टा लटकना था और इस कार में वरुण धवन को होना था. सब कुछ सही जा रहा था तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की तरफ जा रहा है. उन्होंने अब तक कुल 14 फिल्में की हैं जिनमें से सिर्फ 2 फ्लॉप हुई हैं. इन दिनों वह अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म कुली नंबर वन की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई गोविंदा स्टारर फिल्म की रीमेक है जिसमें वरुण के साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी.

Advertisement

फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र में चल रही है और हाल ही में शूट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे कुछ पल के लिए सभी की धड़कनें थम सी गईं. दरअसल हुआ ये कि फिल्म के एक स्टंट सीन की शूटिंग पुणे के बाहरी इलाके में चल रही थी. सीन कुछ ऐसा था कि एक कार को खड़ी चट्टान से उल्टा लटकना था और इस कार में वरुण धवन को होना था. सब कुछ सही जा रहा था तभी कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

शूट के दौरान वरुण धवन क्लोज क्लीन शेव करा के सेट पर पहुंचे थे क्योंकि उन्हें कुछ क्लोजअप शॉट्स देने थे. वह गाड़ी के अंदर थे और गाड़ी चट्टान से लटक रही थी. वरुण ने स्टंट डायरेक्टर्स और स्टंट कॉर्डिनेटर्स के साथ इस सब की प्रैक्टिस कई बार सेफ जोन में की थी लेकिन फिर भी एक चीज रियल शॉट के वक्त गड़बड़ हो गई. कार का दरवाजा अटक गया और कई बार कोशिश करने पर भी ये नहीं खुल रहा था.

Advertisement

नहीं घबराए वरुण धवन

स्टंट कॉर्डिनेटर्स ने बड़ी जद्दोजेहत के बाद वरुण धवन को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला. एक सूत्र के मुताबिक, "वरुण धवन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान काफी शांत बने रहे. दिक्कत इसलिए भी हो रही थी क्योंकि गाड़ी किनारे पर लटकी हुई थी. हालांकि आखिरकार स्टंट कॉर्डिनेटर वरुण को सुरक्षित निकाल पाने में कामयाब रहे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement