मेफोड्रोन ड्रग के नशे की गिरफ्त में कैद हो रहे हैं मुंबई के युवा

एक ऐसी लत है जो आहिस्ता-आहिस्ता पहले नसों में उतर कर इंसान को अपनी गिरफ्त में लेती है और फिर उसे पूरी तरह तबाह कर देती है. मुंबई के कुछ युवा आज कल इसी नशे की गिरफ्त में कैद हैं. मेफोड्रोन नाम के इस ड्रग को पार्टियों में 'म्याऊं' के नाम से पुकारा जाता है. इस ड्रग की 25 से 30 डोज लेने पर इंसान की जान भी जा सकती है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

एक ऐसी लत है जो आहिस्ता-आहिस्ता पहले नसों में उतर कर इंसान को अपनी गिरफ्त में लेती है और फिर उसे पूरी तरह तबाह कर देती है. मुंबई के कुछ युवा आज कल इसी नशे की गिरफ्त में कैद हैं. मेफोड्रोन नाम के इस ड्रग को पार्टियों में 'म्याऊं' के नाम से पुकारा जाता है. इस ड्रग की 25 से 30 डोज लेने पर इंसान की जान भी जा सकती है.

Advertisement

किसी को भी गुलाम बनाने के लिए मेफोड्रोन ड्रग के दो कश ही काफी हैं. बीते एक साल में सिर्फ मुंबई में इस ड्रग ने करीब एक लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. ड्रग को लेने की वजह से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ड्रग ने जिन लोगों को अपना शिकार बनाया है, उनमें ज्यादातर युवा शामिल हैं. पुलिस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ड्रग को धड़ल्ले से मुंबई और आप-पास के इलाकों में बेचा जा रहा है.

ऐसा नहीं है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करना चाहती है. दरअसल, यह ड्रग नारकोटिक्स एक्ट के दायरे में नहीं आता है, जिसके चलते किसी तरह की कार्रवाई करना पुलिस के लिए मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement